Home छत्तीसगढ़ देवगढ़ घाट में हाथियों का आतंक: मुख्य सड़क तक पहुंच रहे झुंड

देवगढ़ घाट में हाथियों का आतंक: मुख्य सड़क तक पहुंच रहे झुंड

74
0

वन विभाग की अनदेखी ने खतरे की स्थिति उत्पन्न

 

बलौदाबाजार । बारनवापारा वन क्षेत्र के देवगढ़ घाट इलाके में इन दिनों हाथियों का एक बड़ा दल सक्रिय है। यह क्षेत्र पहले से ही हाथी विचरण क्षेत्र घोषित है, लेकिन वन विभाग की अनदेखी ने खतरे की स्थिति उत्पन्न कर दी है।

सड़क पर पहुंच रहे हाथी, लोग बना रहे वीडियो

ग्रामीणों के अनुसार, हाथियों का झुंड कई बार मुख्य सड़क तक पहुंच जाता है, जिसके बाद लोग फोटो और वीडियो बनाने के लिए भीड़ जमा कर लेते हैं।

कुछ लोग तो हाथियों के बेहद करीब जाकर मोबाइल से शूट कर रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि यह न केवल जानलेवा है, बल्कि हाथियों को उकसाने वाला व्यवहार भी है।

सुरक्षा बैरियर हटाने से बढ़ा खतरा

स्थानीय निवासियों ने बताया कि देवपुर घाट क्षेत्र में पहले दो सुरक्षा बैरियर लगाए गए थे, लेकिन अब उन्हें हटा दिया गया है, जिससे हादसे की संभावना और बढ़ गई है। यह मार्ग संकरा और जोखिम भरा है, जहाँ वाहनों के लिए मुड़ने तक की जगह नहीं रहती।


ग्रामीणों की
मांग

ग्रामीणों और वन प्रेमियों ने वन विभाग से मांग की है कि मार्ग को अस्थायी रूप से बंद किया जाए, क्षेत्र में कड़ी गश्त लगाई जाए, और लोगों को सतर्क करने के लिए चेतावनी बोर्ड लगाए जाएँ। उन्होंने कहा कि विभाग की लापरवाही से जनता की जान और हाथियों की सुरक्षा दोनों खतरे में हैं।

“हाथियों के संरक्षण के साथ मानव सुरक्षा भी जरूरी है, इसलिए तत्काल कार्रवाई आवश्यक है।” — स्थानीय ग्रामीण

 
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें
Gram Yatra News Video

Live Cricket Info

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here