Home ब्रेकिंग न्यूज़ जिला चिकित्सालय सारंगढ़ में शिशु रोग डॉक्टर की हुई पोस्टिंग

जिला चिकित्सालय सारंगढ़ में शिशु रोग डॉक्टर की हुई पोस्टिंग

24
0

अब बच्चों के इलाज के लिए मिलेगी सुविधा और लाभ

 

सारंगढ़-बिलाईगढ़ (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। जिले के लिए स्वास्थ्य सेवाओं में एक बड़ी उपलब्धि के रूप में अब जिला चिकित्सालय सारंगढ़ में शिशु रोग डॉक्टर (विशेषज्ञ) की पोस्टिंग हुई है। कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के मार्गदर्शन एवं स्वास्थ्य विभाग की पहल पर अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. भारती पटेल (एमडी पीडियाट्रिक्स) की पदस्थापना की गई है।

इस सुविधा से नवजात शिशुओं से लेकर बड़े बच्चों तक का इलाज यहीं सारंगढ़ में संभव होगा, जिससे हजारों परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी। अब तक जिले के माता-पिता को अपने बच्चों के गंभीर रोगों या नियमित परामर्श के लिए रायगढ़ या अन्य बड़े शहरों की ओर जाना पड़ता था। इससे समय की बर्बादी और आर्थिक खर्च दोनों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब सारंगढ़ जिला चिकित्सालय में यह सुविधा मिलने से ग्रामीण अंचलों के परिवारों को भी त्वरित और गुणवत्तापूर्ण उपचार मिलेगा।

ओपीडी क्रमांक 4 में शिशु जांच एवं  परामर्श केंद्र  : 

सिविल सर्जन डॉ दीपक जायसवाल ने बताया कि प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक शिशु रोग विशेषज्ञ द्वाराओपीडी क्रमांक 4 में परामर्श दिया जाएगा। वहीं गंभीर बीमार बच्चों के लिए शाम 5 बजे से रात 7 बजे तक विशेष परामर्श की व्यवस्था भी की गई है।

 

अस्पताल में 10 बेड का शिशु वार्ड तैयार किया गया है, जहां नवजात और छोटे बच्चों का इलाज विशेषज्ञों की निगरानी में होगा। इसके साथ ही कुपोषित बच्चों के लिए पोषण पुनर्वास केंद्र को और सशक्त किया गया है। यहां बच्चों को पौष्टिक आहार, चिकित्सकीय देखरेख और आवश्यक उपचार उपलब्ध कराया जाएगा। गंभीर स्थिति में मेडिकल बोर्ड गठित कर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की दिशा में एक ठोस कदम  : 

कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान डॉ भारती पटेल से मुलाकात किया। कलेक्टर ने कहा कि जिले की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना प्रशासन की प्राथमिकता है। बच्चों का स्वास्थ्य भविष्य से जुड़ा है, इसलिए जिला चिकित्सालय में शिशु रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति एक बड़ी पहल है।

 

इन सुविधा से न केवल नगर बल्कि पूरे जिले के ग्रामीण अंचलों से आने वाले माता-पिता को भी काफी राहत मिलेगी। अब उन्हें अपने छोटे बच्चों के इलाज के लिए दूरस्थ स्थानों की ओर नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही जिला चिकित्सालय में बच्चों के स्वास्थ्य से जुड़ी तमाम जांच व उपचार भी उपलब्ध होंगे।

अस्पताल प्रबंधन की अपील  : 

सिविल सर्जन डॉ. दीपक जायसवाल ने जिलेवासियों से अपील की है कि जिन भी बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो, वे जिला चिकित्सालय सारंगढ़ की शिशु रोग विशेषज्ञ सेवाओं का लाभ अवश्य लें।

 

 
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें
Gram Yatra News Video

Live Cricket Info

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here