कोरबा के 19 प्रधान आरक्षक बने ASI
बिलासपुर/कोरबा। बिलासपुर रेंज के आईजी बद्रीनारायण मीणा ने रेंज के प्रधान आरक्षक से सहायक उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नत होने वाले 96 पुलिसकर्मियों की सूची जारी की है। सूची में जिला पुलिस बल कोरबा से डेढ़ दर्जन प्रधान आरक्षक के नाम शामिल हैं। इनमें राम पांडे, कुलदीप तिवारी, संजय नायक, प्रवीण कुमार लाल, सरस्वती कौशिक, जलवेश कंवर, संतोष कुमार तांडे, धनंजय कुमार, मस्तराम कश्यप, चक्रधार राठौर, सेरोफिन लकड़ा, कृपा शंकर दुबे, प्रकाश रजक, योगेंद्र प्रसाद लहरे, समय दास खांडेकर, लक्ष्मी प्रसाद रात्रे, चंद्रपाल खांडे शामिल है। अब जल्द ही इन पुलिस कर्मियों को ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा। ट्रेनिंग पूरा होने के बाद उनके वर्दी में सितारा लगाकर उन्हें ऑफिसर (एएसआई) के रूप में पदोन्नति दी जाएगी। पदोन्नत कर्मियों को बधाईयों का सिलसिला चल रहा है।


Live Cricket Info
