सरसिंवा-सरायपाली मुख्य मार्ग बदहाल, गड्ढों से बढ़ा हादसों का खतरा
बिलाईगढ़ (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। सरसिंवा-सरायपाली मुख्य मार्ग इन दिनों अपनी जर्जर हालत के कारण लोगों की जान पर आफत बन गया है। सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढे आए दिन दुर्घटनाओं को न्यौता दे रहे हैं। राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन विभाग अब तक बेपरवाह नज़र आ रहा है।
यह सड़क राजधानी रायपुर सहित कई जिलों को जोड़ती है। रोजाना इस मार्ग से स्कूली बच्चे, दोपहिया और चारपहिया वाहन गुजरते हैं। हालांकि सड़क की बदहाली से हर कोई परेशान है।
कोरबा से सरायपाली जा रहे इंडियन ऑयल गैस टैंकर चालक ने बताया कि वह पिछले चार सालों से इस मार्ग से गुजर रहे हैं, लेकिन अब हालत इतनी खराब हो गई है कि गाड़ी चलाना मुश्किल हो गया है। तीन-तीन फीट गहरे गड्ढों में वाहन फंसने का खतरा लगातार बना रहता है। छोटे वाहन चालक भी बड़ी परेशानी झेल रहे हैं।
स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों का कहना है कि सरसिंवा से माता नाला तक लगभग 30 किलोमीटर का हिस्सा सबसे ज्यादा जर्जर है। इसी मार्ग पर हाल ही में हुए एक हादसे में एक व्यक्ति की जान भी चली गई।
लोगों की मांग है कि सड़क का शीघ्र मरम्मत कार्य शुरू किया जाए, ताकि दुर्घटनाओं पर रोक लग सके। अब देखना होगा कि शासन-प्रशासन इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए क्या कदम उठाता है।

Live Cricket Info
