रायपुर के बेबीलोन टॉवर में देर रात लगी आग, रेस्टोरेंट में फंसे 40 लोगों को किया गया रेस्क्यू, सभी सुरक्षित
रायपुर(ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। राजधानी रायपुर के VIP रोड स्थित बेबीलोन टॉवर में मंगलवार देर रात अचानक आग लग गई। घटना रात करीब 9:15 बजे की है। बताया जा रहा है कि आग भवन की दूसरी मंजिल पर लगी और देखते ही देखते धुआं ऊपर स्थित रेस्टोरेंट तक पहुंच गया, जहां डिनर के लिए आए 40 से अधिक लोग फंस गए।
फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। धुएं से घबराए लोग कांच तोड़कर बाहर निकलने की कोशिश में थे, लेकिन समय रहते बचाव दल ने सभी को सुरक्षित निकाल लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह और कलेक्टर गौरव सिंह भी तत्काल मौके पर पहुंचे। राजधानी रायपुर और एयरपोर्ट से पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने संयुक्त प्रयास से आग पर काबू पा लिया। आवश्यकता पड़ने पर भिलाई इस्पात संयंत्र से भी मदद लेने की तैयारी की गई थी।
आग लगने के सही कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, हालांकि शॉर्ट सर्किट की संभावना जताई जा रही है। सबसे बड़ी राहत की बात यह रही कि इस भीषण हादसे में किसी की जान नहीं गई और सभी लोग सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए।

Live Cricket Info
