कोरबा (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण ग्रामीण विकास मिशन-बिहान, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित “दीदी के गोठ” रेडियो कार्यक्रम का प्रसारण प्रत्येक माह के दूसरे गुरुवार को दोपहर 2:00 बजे से किया जाता है।
सितंबर माह का एपिसोड आज गुरुवार दोपहर 2:00 बजे से प्रसारित होगा। इस कार्यक्रम की विशेषता यह है कि इसमें स्व-सहायता समूह से जुड़ी दीदियाँ अपनी सफलता की कहानियाँ स्वयं अपनी जुबानी सुनाती हैं।

“दीदियों की कहानी, उन्हीं की जुबानी” शीर्षक से प्रस्तुत यह कार्यक्रम महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रेरणा देने वाला साबित हो रहा है।
गौरतलब कि यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
सीईओ जिला पंचायत दिनेश कुमार नाग ने गुरुवार को प्रसारित होने वाले दीदी के गोठ कार्यक्रम से ग्रामीण क्षेत्र में अधिकाधिक लोगों को जुड़ने के लिए आवश्यक व्यवस्था हेतु जनपद पंचायत के अधिकारियों को निर्देशित किया है।

Live Cricket Info





