सड़क मंत्री गडकरी से मिले MLA मरकाम, कोटमी-पसान-कटघोरा मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने सौंपा ज्ञापन

सुरेन्द्र ठाकुर /कोरबा पाली(ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। केंद्रीय सडक परिवहन और राजमार्ग तथा जहाजरानी,मंत्री नितिन गडकरी से छत्तीसगढ़ राज्य के कोरबा जिला अंतर्गत विधानसभा पाली-तानाखार के विधायक तुलेश्वर हीरासिंह मरकाम ने मुलाकात की।विधायक श्री मरकाम ने विधानसभा अंतर्गत कोटमी-पसान-कटघोरा मार्ग (राजकीय मार्ग क्र. 04) कोरबा, जिला कोरबा को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर निर्माण कार्य कराये जाने के संबंध में चर्चा कर आग्रह किया।
उक्त सम्बन्ध में श्री गडकरी को सौंपे ज्ञापन में विधायक ने बताया कि- विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कोटमी-पसान-कटघोरा मार्ग (राजकीय मार्ग क्र. 04) कोरबा जिला का एक महत्वपूर्ण मार्ग है जो मध्यप्रदेश राज्य के जबलपुर, अनूपपुर, जिला से छत्तीसगढ़ राज्य के गौरेला- पेंड्रा-मरवाही होते हुए कोरबा जिला को जोड़ता है। जिसका 80.20 किलोमीटर भाग लोक निर्माण विभाग उप संभाग क्रमांक 2 कटघोरा अंतर्गत संधारित होता है।
वर्तमान में उक्त मार्ग पर यातायात घनत्व (कोयता परिवहन एवं अन्य भारी माल परिवहन) के कारण पूर्व निर्मित मार्ग का कास्ट एवं डामरीकृत सतह क्षतिग्रस्त हो रही है। यह मार्ग पहाड़ी क्षेत्रों से गुजरती है, जिसमें कई स्थानों पर वर्षा ऋतु में लघु भू-स्खलन से यातायात प्रभावित होता है, साथ ही प्रायः दुर्घटना घटित होती रहती है। ऐसे स्थानों पर मार्ग के एक रेखण में सुधार, घाट सुधार तथा अन्य सुरक्षात्मक उपाय किया जाना अति आवश्यक है।

उपरोक्त कारणों को दृष्टिगत रखते हुए आमजनों की सुविधा हेतु कोटमी-पसान-कटघोरा मार्ग (राजकीय मार्ग क्र. 04) कुल लंबाई 80.20 किलोमीटर को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर निर्माण कार्य कराने का आग्रह किया गया। विधायक ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने शीघ्र ही मांग पूरा करने का आश्वासन दिया है। विधायक ने इसके लिए आभार व्यक्त किया है। मुलाकात के दौरान विधायक श्री मरकाम के साथ गोंगपा के राष्ट्रीय महासचिव श्याम सिंह मरकाम, मदन प्रसाद गोंड, राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति जाति मोर्चा भी उपस्थित रहे।

Live Cricket Info