संकट मोचन हनुमान मंदिर में तीज पर्व की भव्य धूम, महिलाओं ने सजधजकर किया शिव-पार्वती का पूजन
कोरबा। पं. रविशंकर शुक्ल नगर स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में सोमवार को हरियाली तीज पर्व बड़े उत्साह और धार्मिक आस्था के साथ मनाया गया। प्रातःकाल से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। विशेषकर सुहागिन महिलाओं और कन्याओं ने पारंपरिक वेशभूषा धारण कर शिव-पार्वती और हनुमान जी का विधि-विधान से पूजन किया।
पारंपरिक रंगों में रँगा मंदिर परिसर
सुबह से ही मंदिर परिसर में महिलाओं का रेला लगा रहा। हरियाली तीज के अवसर पर सुहागिन महिलाओं ने हरे, लाल और पीले रंग की पारंपरिक साड़ियाँ एवं परिधान पहनकर श्रृंगार किया। हाथों में मेहंदी और चूड़ियों की खनक ने पूरे वातावरण को उत्सवमय बना दिया। महिलाएँ समूह में गीत गाती आनंद लेती नजर आईं।
अखंड सौभाग्य और परिवार की मंगलकामना
तीज व्रत रखने वाली महिलाओं ने पूरे दिन निर्जल रहकर अखंड सौभाग्य, पति की लंबी आयु और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिर परिसर में हवन-पूजन का भी आयोजन हुआ। पंडितों द्वारा शिव-पार्वती और हनुमान जी की विशेष आरती कराई गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण
शाम के समय मंदिर में भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ, जिसमें स्थानीय भक्त मंडलियों ने भक्ति रस से सराबोर प्रस्तुतियाँ दीं। इस दौरान “हरियाली तीज” के पारंपरिक गीतों की गूंज से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। मंदिर समिति की ओर से सभी श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण की विशेष व्यवस्था की गई।

महिलाओं ने साझा कीं भावनाएँ
तीज पर्व पर आई महिलाओं ने बताया कि यह पर्व केवल धार्मिक ही नहीं बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक महत्व भी रखता है। तीज के दिन महिलाएँ एक-दूसरे से मिलकर उल्लास और अपनापन साझा करती हैं। उन्होंने कहा कि संकट मोचन मंदिर में तीज का पर्व हर वर्ष बड़ी श्रद्धा और भव्यता के साथ मनाया जाता है और यह परंपरा समाज में आपसी भाईचारा और धार्मिक विश्वास को मजबूत करती है।
पूरे क्षेत्र में रहा उत्सव जैसा माहौल
तीज पर्व के चलते पूरे पं. रविशंकर शुक्ल नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में भी उत्सव जैसा माहौल रहा। श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण मंदिर परिसर देर रात तक गुलजार रहा।

Live Cricket Info
