कैप्टन प्राची शर्मा के आगमन पर नगर में भव्य स्वागत की तैयारी
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सांम्बा सेक्टर में दी सेवाएं
विकास मिश्रा की रिपोर्ट
रतनपुर (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। करैहापारा निवासी शिक्षक अनिल शर्मा एवं श्रीमती मीरा शर्मा की सुपुत्री कैप्टन प्राची शर्मा ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मेडिकल कैजुएल्टी की कमान सम्हाले सांबा सेक्टर में कार्यरत रही
कैप्टन प्राची शर्मा सेना में 22 जनवरी 2023 को बेलगाँव कर्नाटक से ज्वाइन होकर अपनी सेवाएं आरम्भ की तथा 4 माह बाद लखनऊ मध्य कमान में सेना के तीनो प्रभाग हेतु कैप्टन पद के प्रशिक्षण हेतु चयनित हुई
जुलाई 2023 को प्रशिक्षण उपरांत 25 जुलाई 2023 को इनकी पद स्थापना साम्बा सेक्टर में हुई
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इन्होने अपनी टीम के साथ साम्बा सेक्टर में मेडिकल आपतकाल एवं कैजुएल्टी में अपनी सतत सेवाएं प्रदान की!
कैप्टन प्राची शर्मा ऑपरेशन सिंदूर के बाद कल 16 जुलाई को दोपहर 12 बजे पहली बार रतनपुर आ रही है जिससे नगर में प्रसन्नता की लहर है ,पूरा नगर उनके स्वागत की तैयारी में जोरो पर है
तैयारियों के विषय में बताते हुए नगर पालिका परिषद रतनपुर के अध्यक्ष लवकुश कश्यप में बताया कि कैप्टन प्राची शर्मा हमारे नगर की गौरव है और ऑपरेशन सिंदूर में उनकी सेवाओं से नगर का मान बढ़ा है, नगर पंचायत परिषद और पूरा नगर उनके आगमन पर उनका भव्य स्वागत करने को आतुर है
क्षेत्र के विधायक श्री अटल श्रीवास्तव नें कैप्टन प्राची शर्मा के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें नगर, राज्य और देश का गौरव बतलाया साथ ही उन्होंने कहा कि एक कस्बे से निकल कर देश की सेवा हेतु कैप्टन प्राची का कार्य पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणा है!
नगर पंचायत परिषद रतनपुर में नेता प्रतिपक्ष पुष्पकांत कश्यप नें कैप्टन प्राची शर्मा के ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रथम नगर आगमन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि नगर की लाडली कैप्टन प्राची नें अपनी सेवा से परे रतनपुर का मान बढ़ाया है, पूरा नगर कल उनका भव्य स्वागत करेगा

Live Cricket Info
