केरल के कन्नूर में CPM कार्यकर्ता की हत्या के बाद माहौल तनावपूर्ण
केरल के कन्नूर जिले में सोमवार को तड़के एक मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई. इसके बाद से ही कन्नूर में तनाव के हालात हैं.
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के पुलिस ने बताया कि सीपीएम कार्यकर्ता हरिदासन पर सोमवार को सुबह करीब 1.30 बजे अज्ञात हमलावरों ने तब हमला किया जब वो काम से लौटकर वापस घर आ रहे थे.
ये वारदात हरिदासन के घर के सामने ही हुई, आवाज़ सुनकर उनके पड़ोसी आए और उन्हें नज़दीकी अस्पताल लेकर गए. जहां हरिदासन की मौत हो गई.
सीपीएम का आरोप है कि इस हत्या के पीछे आरएसएस कार्यकर्ताओं का हाथ है. लेकिन बीजेपी कह रही है कि हत्या की वजह स्थानीय रंजिश हो सकती है, बीजेपी या आरएसएस का इसमें कोई हाथ नहीं है.
सीपीएम की तरफ़ से आरोप है कि आरएसएस कार्यकर्ताओं ने बेरहमी से हरिदासन की हत्या की है. पीटीआई के अनुसार कई बार उनपर हमला किया गया और उनका एक पैर काट दिया गया. जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि हरिदासन के शरीर पर 20 से अधिक घाव हैं.
राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने इस वारदात की कड़ी निंदा की है और पुलिस को इस अपराध में शामिल सभी लोगों के ख़िलाफ मामला दर्ज़ करने का निर्देश दिया है.
विजयन ने लोगों से बहकावे में न आने की अपील करते हुए ये भी कहा है कि राज्य के शांतिपूर्ण माहल को बिगाड़ने के एजेंडे को हराया जाएगा.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने आरोपों से इनकार करते हुए इस घटना की व्यापक जांच की मांग की.
विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन का आरोप है कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से ख़राब हो गई है.
पुलिस के मुताबिक इस मामले में अब तक 7 लोगों को हिरासत में लिया गया है. (bbc.com)

Live Cricket Info