छत्तीसगढ़
सरायपाली में अवैध धान परिवहन पर कार्रवाई, ट्रक जब्त
महासमुंद (ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़ )। सरायपाली अनुविभागीय अधिकारी (आईएएस) नम्रता चौबे के निर्देशन में गुरुवार को सरायपाली क्षेत्र में अवैध धान परिवहन पर सख्ती बरतते हुए प्रशासन ने बिना दस्तावेजों के धान ले जा रहे एक ट्रक को जब्त कर मंडी के सुपुर्द कर दिया। अधिकारियों को सूचना मिली थी कि एक ट्रक बिना वैध दस्तावेजों के धान का परिवहन कर रहा है। तत्पश्चात, जांच टीम ने कार्रवाई करते हुए ट्रक को रोका और दस्तावेज मांगे, परंतु चालक दस्तावेज प्रस्तुत करने में असमर्थ रहा।
इस मामले में प्रशासन द्वारा ट्रक को जब्त कर मंडी में सुरक्षित रखा गया। प्रशासन का कहना है कि अवैध परिवहन पर सख्ती जारी रहेगी, और जांच में दोषी पाए जाने वालों पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें

▶
Live Cricket Info