छत्तीसगढ़

पहले दिन शिविरों में 584 हितग्राहियों को मिला विभिन्न योजनाओं का लाभ

धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान

 

महासमुंद (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत 17 जून को महासमुंद जिले के चयनित ग्रामों टेडिनारा, गोपालपुर, रुमकेल और डुडुमचुवा में पहले दिन 04 जनकल्याणकारी शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में कुल 584 हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया।

शिविरों के दौरान विभिन्न जनकल्याणकारी सेवाओं के अंतर्गत जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में ग्रामीणों को आवश्यक दस्तावेज़ एवं योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया।

जिसमें आधार कार्ड बनवाने अथवा संशोधन हेतु 123 आवेदन प्राप्त हुए, जबकि सहज कार्ड के लिए 50 लाभार्थियों को जोड़ा गया। आयुष्मान भारत योजना के तहत 20 लोगों को स्वास्थ्य सुविधा से जोड़ा गया। इसके अतिरिक्त, 96 जाति प्रमाण पत्र और 98 निवास प्रमाण पत्र जारी किए गए।

इसी प्रकार किसान क्रेडिट कार्ड हेतु 6 किसानों के आवेदन स्वीकृत किए गए और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 3 किसानों का पंजीकरण किया गया। बैंक खाता खोलने हेतु 5 आवेदन प्राप्त हुए।

वृद्धावस्था पेंशन के 4, विधवा पेंशन के 9, तथा दिव्यांग पेंशन के लिए कुछ आवेदन दर्ज हुए। इसके अलावा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में 4, और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 6 हितग्राहियों ने भागीदारी की। वहीं मनरेगा योजना के अंतर्गत 5 व्यक्तियों को रोजगार से जोड़ा गया।

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत 3 महिलाओं को लाभान्वित किया गया। स्वास्थ्य सेवाओं के तहत टीकाकरण, आईसीडीएस, और सिकल सेल स्क्रीनिंग एवं काउंसलिंग के माध्यम से 158 हितग्राहियों को सेवाएं प्रदान की गईं।

शिविरों में स्थानीय जनप्रतिनिधि, बड़ी संख्या में ग्रामीणजन सहित स्वास्थ्य कार्यकर्ता, मितानिन, पटवारी, मनरेगा एवं कृषि विभाग के कर्मचारी, छात्रावास अधीक्षक, महिला एवं बाल विकास पर्यवेक्षक, पेंशन विभाग प्रतिनिधि, ग्राम सचिव एवं आधार ऑपरेटर उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि यह शिविर 30 जून तक विभिन्न चयनित स्थलों में आयोजित होगा।

महासमुंद विकासखंड के ग्राम पंचायत रूमेकेल शिविर में रूमेकेल निवासी श्रीमती भुवनेश्वरी ध्रुव, श्रीमती मोतिम ध्रुव एवं धनगांव निवासी श्रीमती रोमा निषाद जैसे हितग्राहियों ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि शिविर के माध्यम से हमें तत्काल लाभ मिला। धरती आबा अभियान से हम सबको शासकीय योजनाओं का लाभ मिलना सुनिश्चित होगा। इसके लिए प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय का सादर आभार व्यक्त किया है।

 

 
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें
Gram Yatra News Video

Live Cricket Info

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button