Uncategorized

अंगार में धकेलने वालों पर जुर्म दर्ज,पुलिस कर रही पड़ताल

कोरबा। मुहर्रम के एक दिन पहले मंगलवार को कत्ल की रात अंगार देखने पहुंचे गांव के एक किशोरवय युवक को अंगार में धकेलने वाले लड़कों के खिलाफ हत्या का प्रयास का अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।

कोरबा जिले के करतला थाना क्षेत्र के ग्राम नोनबिर्रा का यह मामला है। ताजिया निर्माण के बाद अंगार (अलाव) जलाकर उसके आसपास कुछ लोग मौजूद थे। यहां 14-15 साल के गांव के किशोरवय लड़के भी मौजूद थे। अंगार देखने के लिए गांव के ही तीन भाई भी पहुंचे थे और अंगार के पास बैठे थे। इन्हीं में शामिल एक किशोर सरवन को वहां पहुंचे 6-7 लड़कों ने विवाद में धक्का देकर अंगार में गिरा दिया और भाग गए। पहले भी इनमें विवाद रहा है। सरवन के अंगार में गिरते ही अफरा- तफरी मच गई और उसे तुरंत बाहर निकाला गया। सरवन का पीठ का कुछ हिस्सा झुलस गया है। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही रात में डायल 112 की टीम और करतला पुलिस मौके पर पहुंची थी। इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान ने बताया कि मामले में शामिल लड़कों के विरुद्ध हत्या का प्रयास के जुर्म में भारतीय न्याय संहिता की धारा 109, 190 191 के तहत करतला थाना में अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। झुलसे युवक का उपचार जारी है। विधि से संघर्षरत अपचारी बालकों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। पुलिस इस मामले में पूछताछ कर रही है।

 
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें
Gram Yatra News Video

Live Cricket Info

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button