सांसद बृजमोहन के प्रयासों से हथबंद स्टेशन पर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का ठहराव बहाल
रायपुर (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। सांसद बृजमोहन के प्रयासों से कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस (18237/18238) का ठहराव अब एक बार फिर हथबंद स्टेशन पर होगा। यह ठहराव 1 सितम्बर से पुनः शुरू होगा।
विदित हो कि कोविड-19 काल (2020) से इस स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव बंद कर दिया गया था, जिससे स्थानीय यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। रायपुर सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने जनता की इस समस्या को गंभीरता से उठाया। उन्होंने हाल ही में हुई रेलवे समीक्षा बैठक में इस मुद्दे को प्रमुखता से रखा और स्वयं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर हथबंद में ठहराव बहाल करने की मांग की।
सांसद अग्रवाल के प्रयासों का ही परिणाम है कि रेलवे ने ठहराव बहाल करने का निर्णय लिया। इस कदम से स्थानीय यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी और क्षेत्र को व्यापारिक व सामाजिक दृष्टि से भी लाभ होगा।
स्थानीय जनता और यात्री संगठनों ने इस फैसले का स्वागत किया है और सांसद अग्रवाल के सतत प्रयासों के लिए उन्हें धन्यवाद दिया है।

Live Cricket Info
