छत्तीसगढ़
सारंगढ़ और बरमकेला क्षेत्र में आयुष्मान, आधार, श्रम, पीएम विश्वकर्मा पंजीयन शिविर आज
सारंगढ़ बिलाईगढ़। कलेक्टर धर्मेश साहू ने निर्देशन में जिले के वीएलई (ऑपरेटर) 18 जुलाई गुरुवार को शिविर में आधार लिंक, आयुष्मान कार्ड निर्माण, श्रम पंजीयन, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का पंजीयन कार्य करेंगे। इन सभी कार्यों के लिए शासन द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान हितग्राहियों से किया जाएगा।जिला स्तर पर और सारंगढ़ तथा बरमकेला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से 18 जुलाई को ग्राम रींवापार, परसाडीह, पासीद, छोटे गंतुली, बोइरडीह, हिच्छा, सारंगढ़ रानीसागर के वार्ड 3 में, बरमकेला क्षेत्र के कोतरा, खैरगढ़ी, डूमरसिंहा, चांटीपाली, बरमकेला, साल्हेओना, डोंगरीपाली, गौरडीह रिसोरा, देवगांव पोरथ में शिविर लगाकर ये सभी कार्य किया जाएगा।
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें

▶
Live Cricket Info
