देश विदेशराज्य एव शहर
भालू के हमले से थाना प्रभारी घायल, अस्पताल में चल रहा इलाज
जशपुर. जिले में भालू के आतंक से क्षेत्रवासी दहशत में हैं. दुलदुला में सुबह से ही एक घर मे डेरा जमाकर बैठे भालू ने दुलदुला थाना प्रभारी जगसाय पैंकरा के ऊपर भी हमला कर दिया. भालू के हमले से थाना प्रभारी पैंकरा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा.भालू के हमले से घायल थाना प्रभारी से आनन फानन में दुलडुला अस्पताल लाया गया है. दुलदुला बीएमओ विपिन इंदवार ने बताया कि शरीर के पिछले हिस्से और बांह में गहरे घाव लगे हैं. थाना प्रभारी का उपचार किया जा रहा है.भालू को घर से निकाला जा रहा था, उसी वक्त भालू ने थाना प्रभारी पर हमला कर दिया.

HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें
▶
Live Cricket Info

