महासमुंद: मन में सच्ची लगन हो तो कामयाबी मिल ही जाती है।) जी हाँ.. महासमुन्द जिले के ब्लाक बागबाहरा की रहने वाली मध्यम परिवार की निकिता देवागंन (23) ने बीएससी बीएड पूरा कर सहायक शिक्षा भर्ती परीक्षा दी, जिसमे प्रदेश में पहला स्थान बनाया है, जबकि शिक्षक भर्ती में 42वां स्थान हासिल किया है। (Nikita Dewangan Topper of CG Techer Recruitment Exam 2023) निकिता प्रशासनिक सेवा मे जाना चाहती है। निकिता फिलहाल अभी शिक्षक के रूप मे पढ़ाते हुए आगे की तैयारी करेगी। इनके इस कामयाबी से परिजन काफी खुश है

HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें

▶
Live Cricket Info