रायगढ़ में सड़क हादसे में 22 स्कूली छात्र घायल हो गए। घरघोड़ा थाना इलाके के कंचनपुर बरघाट के पास स्कूल बस और ट्रेलर की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें बस चालक कई घंटों तक स्टीयरिंग में ही फंसा रहा। वहीं घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, घरघोड़ा थाना इलाके के गांव कंचनपुर बरघाट के पास यह एक्सीडेंट हुआ। जहां दोपहर 2 बजे बच्चों को सेंटान्स इंग्लिश मिडियम स्कूल की बस लेकर जा रही थी। तभी एक ट्रेलर से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि दोनों ही वाहनों के परखच्चे उड़ गए।

ट्रेलर चालक हिरासत में
हादसे के बाद से ही ट्रेलर चालक फरार हो गया था। जिसका पीछा करते हुए पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। वहीं धरमजयगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्रा, घरघोडा थाने की पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल बच्चों को अस्पताल भेजा गया।

Live Cricket Info