VIDEO: छत्तीसगढ़ के जाने-माने यूट्यूबर देवराज पटेल के निधन पर सीएम भूपेश बघेल ने जताया शोक
रायपुर. छत्तीसगढ़ के जाने-माने कॉमेडी यूट्यूबर देवराज पटेल के निधन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शोक जताया है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, “दिल से बुरा लगता है” से करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमारे बीच से चले गए.सीएम भूपेश बघेल ने कहा, इस बाल उम्र में अद्भुत प्रतिभा की क्षति बहुत दुखदायी है. ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को यह दुःख सहने की शक्ति दे.
“दिल से बुरा लगता है” से करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमारे बीच से चले गए.
इस बाल उम्र में अद्भुत प्रतिभा की क्षति बहुत दुखदायी है.
ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को यह दुःख सहने की शक्ति दे. ओम् शांति: pic.twitter.com/6kRMQ94o4v
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 26, 2023

Live Cricket Info