छत्तीसगढ़
ग्रामीणों ने डेढ़ वर्षीय हाथी को मारकर दफनाया, गुसाए हाथियों के झुंड ने मचाया जमकर उत्पात
21.10.22| पसान वन परिक्षेत्र के ग्राम बनिया में ग्रामीणों ने डेढ़ वर्षीय हाथी को मारकर दफना डाला. मामला उजागर होने के बाद बिलासपुर से वन अफसर और डॉग स्क्वॉयड की टीम मौके पर पहुंची है. फारेस्ट की टीम ने पशु चिकित्सकों को पोस्टमार्टम कराने बुलाई है. पीएम रिपोर्ट से मौत का खुलासा होगा. इधर बनिता के सरहदी इलाके में शावक की मौत से गुसाए हाथियों का झुंड जमकर उत्पात मचा रहा है.
हाथियों ने जटगा वन परिक्षेत्र में ग्रामीण और मवेशी को मौत के घाट उतारा है. मृतक पीतांबर सिंह ग्राम देवमिट्टी का रहने वाला है. इस घटना के बाद वनकर्मी हाथियों की निगरानी में जुटे है. इलाके में दहशत का माहौल है. जानकारी के मुताबिक, हाथियों का झुंड लगातर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे थे इसलिए ग्रामीणों ने मिलकर हाथी को मार डाला.
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें

▶
Live Cricket Info