मंत्री टीएस सिंहदेव ने महारानी जिला अस्पताल जगदलपुर पहुंचकर चिकित्सालय में उपलब्ध व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
16.09.22| मंत्री टीएस सिंहदेव ने आज महारानी जिला अस्पताल जगदलपुर पहुंचकर चिकित्सालय में उपलब्ध व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में भर्ती मरीजों से मिलकर उनका हाल जाना और उन्हें मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली, इसके साथ ही व्यवस्थाओं को बेहतर करने के लिए अधिकारियों से सुझाव प्राप्त किए। कल से जगदलपुर दौरे पर है मंत्री टीएस सिंहदेव कल वे जगदलपुर चिकित्सा महाविद्यालय के आयोजित संभागीय स्तरीय समीक्षा बैठक में विभागीय अधिकारियों एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ शामिल हुए। इस बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार और चिकित्सा महाविद्यालय में सुविधाएं बढ़ाने समेत अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। साथ ही शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय जगदलपुर में निर्मित वैक्सीनेशन सेंटर का उद्घाटन कर उपस्थित विभागीय अधिकारियों एवं जन-प्रतिनिधियों के प्रति शुभकामनाएं व्यक्त कीं। और कहा – मुझे विश्वास है कि यह वैक्सीनेशन सेंटर क्षेत्रवासियों के लिए अवश्य ही सहायक सिद्ध होगा।

Live Cricket Info
