आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पदों के लिए आवेदन 23 जून तक
बिलासपुर 8 जून 2022| महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पदों पर भर्ती की जा रही है। नगर पालिका तखतपुर क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 6 महामाया वार्ड के आंगनबाड़ी केंद्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 1 रिक्त पद के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है। आवेदन पत्र एकीकृत बाल विकास परियोजना तखतपुर से कार्यालयीन समय में प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 जून 2022 तक है। आवेदन पत्र पंजीकृत डाक अथवा सीधे 23 जून तक एकीकृत बाल विकास परियोजना तखतपुर में कार्यालयीन समय में जमा कर सकते है।
कार्यकर्ता पद के लिए केवल महिलायें ही पात्र होंगी। आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। एक वर्ष से अधिक का अनुभव रखने वाली कार्यकर्ता को आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी जायेगी। आवेदिका उसी वार्ड की स्थायी निवासी होनी चाहिए, जिस वार्ड के लिए वह आवेदन कर रही है। आवेदिका को 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग की आवेदिका को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा। आवेदिका द्वारा प्रस्तुत समस्त अभिलेख एवं दस्तावेज स्व प्रमाणित होना चाहिए।

Live Cricket Info

