21.05.22। स्वास्थ्य मंत्री व अंबिकापुर विधायक टीएस सिंहदेव दो दिवसीय सरगुजा दौरे पर अंबिकापुर पहुंचे. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर ग्राम सपना में उनकी छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया. इसके बाद ग्राम सपना से रनपुर तक जर्जर हो चुकी सड़क निर्माण का भूमिपूजन किया.
3.34 करोड़ की लागत से 2.75 किलोमीटर की सड़क का निर्माण किया जाएगा. इस सड़क की मांग ग्रामवासी बीते 13 वर्षों से कर रहे थे. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने विधायक मद से सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए डेढ़-डेढ़ लाख रुपए देने की घोषणा की है. साथ ही खेल मैदान बनवाने 1 लाख रुपए देने की घोषणा भी की.

HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें

▶
Live Cricket Info
