27.05.22| सीएम भूपेश बघेल 29 मई को दिल्ली जा सकते हैं। राज्यसभा के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 31 मई है। 29 मई की बैठक के तत्काल बाद या 30 मई तक नामों का ऐलान करने के संकेत हैं। बता दें कि भाजपा से राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम और कांग्रेस की सांसद छाया वर्मा का कार्यकाल जून, 2022 को खत्म हो जाएगा।
राज्यसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ प्रदेश के दो सीटों पर उम्मीदवार के नामों को लेकर अटकलों का दौर तेज हो गया है। चर्चा है कि मुकुल वासनिक और प्रियंका गांधी को कांग्रेस राज्यसभा भेज सकती है। एक ओर कांग्रेस के असंतुष्ट गुट जी-23 से मुकुल वासनिक को किसी भी राज्य से कांग्रेस हाईकमान राज्यसभा भेज सकती है वहीं छत्तीसगढ़ सरकार के मुखिया और प्रदेश संगठन ने प्रियंका गांधी को राज्य से राज्यसभा भेजने के लिए हाईकमान और वरिष्ठ नेताओं के सामने मंशा जाहिर की है, इससे प्रियंका गांधी की उम्मीदवारी लगभग तय मानी जा रही है।

Live Cricket Info