रायपुर। मुख्यमंत्री के सलाहकार और स्टेट प्लानिंग कमीशन के डिप्टी चेेयरमेन सुनील कुमार ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है। उल्लेखनीय है कि सुनील कुमार छत्तीसगढ़ शासन के चीफ सेक्रेटरी भी रह चुके हैं। वे 79 बैच के आईएएस अफसर थे। अविभाजित मध्यप्रदेश के समय में काफी पहले रायपुर के कलेक्टर भी रहे थे। चीफ सेक्रेटरी पद पर रहते हुए पुराने रायपुर से नये रायपुर में पूरे मंत्रालय को शिफ्ट कराने में प्रमुख भूमिका रही थी। रिटायरमेंट के बाद छत्तीसगढ़ शासन ने सुनील कुमार को स्टेट प्लानिंग कमीशन के डिप्टी चेयरमेन पद पर नियुक्त किया था।

Live Cricket Info