चाचा बना हैवान: नाबालिग भतीजी से किया दुष्कर्म,किसी को बताने पर जान से मारने की दी धमकी
कांकेर जिले के अंतागढ़ क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. एक सगे चाचा ने अपनी नाबालिग भतीजी को डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया है.आरोपित ने कक्षा 10 वीं में पढ़ने वाली अपनी भतीजी को अपनी हवस का शिकार बनाया। मामले की जानकारी देते हुए अंतागढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की मां ने अंतागढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें उसने बताया कि आरोपित की पत्नी अपने मायके गई हुई थी, इसी बीच आरोपित ने पीड़िता को अपने घर में आरोपी ने अपने छोटे बच्चे की देखभाल के लिए अपनी भतीजी को बुलाया था और मौका पाकर उसे अपनी हवस का शिकार बना लिया , करीब एक से डेढ़ माह तक दुष्कर्म करता रहा।
मामले का पर्दाफाश तब हुआ जब पीड़िता ने अपनी मां को अपने पेट में दर्द जैसी किसी समस्या के विषय में बताया। जिसके बाद पीड़िता की मां ने गांव की मितानिन से संपर्क किया तो खुलासा हुआ कि पीड़िता गर्भ से है। मां के बार-बार पूछने पर पीड़िता ने बताया कि उसके चाचा उसे जबरदस्ती डरा धमकाकर पिछले डेढ़ माह से दुष्कर्म कर रहा था। और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहा था। पीड़िता कक्षा 10वीं की छात्रा है और उसने करीब एक महीने से स्कूल जाना बंद कर दिया था, जिसकी वजह से भी पीड़िता की मां को किसी अनहोनी का शक होने लगा था।
पूरे घटना का खुलासा करने के बाद पीड़िता ने परिजनों के साथ अन्तागढ़ थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

Live Cricket Info