पिकअप और बाइक की भिड़ंत, बाइक में आग से जिंदा जला चालक
कोरबा के हसदेव पुल में पिकअप और बाइक की भिड़ंत
कोरबा जिले में पिकअप और सुपर एक्सल वाहन के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई । भिड़ंत होने से पिकअप के नीचे घुसा बाइक चालक घंटों तक फंसा रहा। हादसे के बाद गाड़ी में आग लगने से एक्सल वाहन के चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई।
हादसा बांगो थाना अंतर्गत ग्राम परला में हसदेव पुल के पास गुरुवार शाम 7-8 बजे के मध्य का बताया जा रहा है। हादसे के बाद सुपर एक्सल और पिकअप में आग लग गई। बाइक चालक मृतक की पहचान कोरबी चौकी अंतर्गत खड़फ़ड़ीपारा निवासी प्यारे लाल के रूप में हुई है। वहीं पिकअप के चालक के बारे में कोई जानकारी नहीं है। घटना की सूचना पर डायल 112 और मोरगा चौकी की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को अस्पताल भिजवाया गया।
दुर्घटनाकारित पिकअप वाहन से शुक्रवार की सुबह एक स्वराज मजदा टकरा गई। माजदा का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। चालक गाड़ी में फंसा रहा। उसे काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाला।
Live Cricket Info
