आंगन में मिली नवजात बच्चे की सर कटी लाश
बिलासपुर, 10 फरवरी। तोरवा इलाके के देवरीडीह में एक घर के आंगन में 15 दिन की नवजात बेबी की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। उसका सर धड़ से अलग हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
देवरीडीह की गुड्डी विश्वकर्मा ने तोरवा पुलिस को सूचना दी कि उसके आंगन में एक शव पड़ा है, उसका सिर कटा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉक्टरों की मौजूदगी में शव को कब्जे में लिया और उसका पोस्टमार्टम कराया है। प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक गर्दन को कुत्ते या किसी जानवर ने नोच लिया था, जिससे वह धड़ से अलग हो गया। पूछताछ में आसपास के लोगों ने नवजात के बारे में जानकारी नहीं होने की बात कही है। शव किसी दूसरी जगह का हो सकता है, जो शिकायतकर्ता के आंगन में मिला। तोरवा थाना प्रभारी सुरेंन्द्र स्वर्णकार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Live Cricket Info