छत्तीसगढ़
नियमितीकरण, महंगाई भत्ते की मांग को लेकर कर्मचारी-अधिकारी आज काली पट्टी लगाकर कर रहे काम
रायपुर. नियमितीकरण, महंगाई भत्ता सहित कई लंबित मांगों को लेकर प्रदेश भर के कर्मचारी-अधिकारी आज काली पट्टी लगाकर काम करेंगे. प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संघ के आह्वान पर ब्लॉक स्तर पर यह विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. अधिकारी कर्मचारी संघ महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता नियमितीकरण, पुरानी पेंशन जैसे मामलों को लेकर लंबे समय से मांग कर रहे हैं. अधिकारी-कर्मचारी संघ का आरोप है कि उन्हें केन्द्र से 14 प्रतिशत महंगाई भत्ता कम मिल रहा है. उनका कहना है कि केन्द्र की तरह उन्हें भी महंगाई भत्ता का भुगतान किया जाए.
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें

▶
Live Cricket Info