ड्रेस कोड में नहीं आए अमितेश, सदस्यों ने ली चुटकी
रायपुर । विधानसभा में पूर्व मंत्री अमितेश शुक्ल को छोडक़र सत्ता और विपक्ष के सदस्य एक ही तरह के पोशाक में आए थे। शुक्ल के थोड़े अलग पहनावे पर विपक्षी सदस्यों ने चुटकी ली। जनता कांग्रेस के सदस्य धर्मजीत सिंह ने कहा कि अमितेशजी को मंत्री नहीं बनाए जाने के खिलाफ सत्याग्रह शुरू कर देना चाहिए…।
विधानसभा के सभी सदस्य कोसे का कुर्ता और जेकेट पहनकर आए थे। महिला सदस्यों का भी पोशाक एक जैसा था। लेकिन अमितेश शुक्ल कुर्ता पैजामा और खादी जैकेट में आए थे। इसको लेकर सत्ता और विपक्ष के सदस्यों ने चुटकी ली।
पूर्व मंत्री अमितेश शुक्ल ने कहा कि गांधीजी उनके घर आए थे। वे गांधीजी के सिद्धांतों को आत्मसात करते हैं। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि अमितेश कई बार मंत्री बनाने की मांग कर चुके हैं। उन्होंने हरियाणा का भी उदाहरण दे चुके हैं। वहां 15 मंत्री हैं कि नहीं, ये नहीं मालूम लेकिन शुक्ल भवन के जिस चबूतरे पर गांधीजी बैठे थे वहां बैठकर अमितेशजी को सत्याग्रह शुरू कर देना चाहिए। डॉ. कृष्णमूर्ति गांधी ने कहा कि यह शुक्लजी का असहयोग आंदोलन है।

Live Cricket Info
