सरोज पाण्डेय ने अखिल भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान रायपुर AIIMS का आज निरीक्षण किया
रायपुर।राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय महासचिव भाजपा डॉ. सरोज पाण्डेय ने अखिल भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान (AIIMS) रायपुर, छत्तीसगढ़ का आज निरीक्षण कर संस्थान द्वारा आम जनता को दी जा रही सुविधाओं का विस्तारपूर्वक जानकारी लिया और संस्थान के डायरेक्टर डॉ.नितिन नागरकर एवं सभी डॉक्टरों तथा प्रशासनिक अधिकारियों को छत्तीसगढ़ के बस्तर व आदिवासी क्षेत्रों में मेडिकल कैम्प लगाने एवं आम जनता को इलाज के लिए दिए जा रहे सुविधाओं को और बेहतर करने के दिशा निर्देश दिए।
संस्थान के डायरेक्टर व प्रशासनिक अधिकारियों ने समस्या बताते हुए जमीन आबंटन के लिए 50 एकड़ की भूमि पर 65 करोड़ रुपए राज्य सरकार ने मांग किया है जबकी हर जगह पर AIIMS को एक रुपए के हिसाब से दिया जाता है इस समस्या को हल करने का निवेदन किया सांसद सरोज पाण्डेय ने केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार से बात कर इस समस्या को हल करवाने के लिए संस्थान को आश्वश्त किया।

Live Cricket Info