CM बघेल ने प्रदेशवासियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दी बधाई
रायपुर. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है. साथ ही उन्होंने ‘हर घर आंगन योग’ के प्रति लोगों में जागरुकता लाने की भी अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, आइये, हम सब मिलकर ‘हर घर आंगन योग’ के संदेश को जन-जन तक पहुंचाएं.सीएम बघेल ने ट्वीट कर लिखा, योग मूल रूप से शरीर, मन और आत्मा को शुद्ध करने की एक प्रक्रिया है. इससे शारीरिक शक्ति के साथ हमें सकारात्मकता और आंतरिक भावनात्मक मजबूती भी मिलती है. वास्तव में योग स्वस्थ, तनावमुक्त और अनुशासित जीवन जीने की एक शैली है.
‘हर घर आंगन योग’
सभी प्रदेशवासियों को #अंतर्राष्ट्रीय_योग_दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं।
योग मूल रूप से शरीर, मन और आत्मा को शुद्ध करने की एक प्रक्रिया है। इससे शारीरिक शक्ति के साथ हमें सकारात्मकता और आंतरिक भावनात्मक मजबूती भी मिलती है। वास्तव में योग स्वस्थ, तनावमुक्त और… pic.twitter.com/AKLR7SntL9
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 21, 2023

Live Cricket Info