अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में कुएं में उतरे दो ग्रामीणों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई, जबकि तीन लोगों की हालत गंभीर है। मिली जानकारी के मुताबिक अंबिकापुर जिले के बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में एक संकरे कुएं में एक बैल गिर गया। जिसे बचाने के लिए कुछ ग्रामीण कुएं में उतरे थे। तभी जहरीली गैस की चपेट में आने से दो ग्रामीणों की मौत हो गई और तीन लोग बेहोश हो गए।
पुलिस और प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। बिना जगत के सक्रिय गहरे कुएं में डूबे ग्रामीणों को निकालने के लिए रेस्क्यू टीम ऑपरेशन की तैयारी कर रही है। सूरजपुर एसपी जीएस जायसवाल, अपर कलेक्टर केपी साय सहित बड़ी संख्या में अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें

▶
Live Cricket Info
