छत्तीसगढ़

भारतीय प्रशासनिक सेवा के 18 अफसरों के तबादले के आदेश जारी

प्रमुख सचिव और सचिव स्तर के अफसर प्रभावित, सरगुजा कमिश्नर के पद पर ईमिल लकड़ा की नियुक्ति, अनिल टुटेजा की मंत्रालय में की गई पदस्थापना

Spread the love
Listen to this article

रायपुर। राज्य में भारतीय प्रशासनिक सेवा के 18 अफसरों के तबादले के आदेश जारी किए गए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश में प्रमुख सचिव और सचिव स्तर के अफसर प्रभावित हुए हैं। डाॅ. मनिंदर कौर द्विवेदी आवासीय आयुक्त छत्तीसगढ़ भवन नई दिल्ली को उनके पद के साथ प्रमुख सचिव ग्रामोद्योग विभाग और कृषि विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है।
डॉ. कमलप्रीत सिंह को सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति के अलावा आयुक्त सह संचालक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग का प्रभार दिया गया है। सिद्धार्थ कोमल परदेशी को सचिव खेल एवं युवा कल्याण के साथ सचिव महिला बाल विकास विभाग में पदस्थ किया गया है। अविनाश चंपावत को सिंचाई, धार्मिक न्यास को सचिव पर्यटन एवं संस्कृति विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। सरगुजा कमिश्नर एके टोप्पो को सचिव समाज कल्याण और कमिश्नर नि:शक्तजन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। नए आदेश में सबसे खास बात यह है कि अनिल कुमार टुटेजा को संयुक्त सचिव वाणिज्य एवं उद्योग तथा सार्वजनिक उपक्रम के पद पर पदस्थ किया गया है। श्री टुटेजा लंबे समय बाद मंत्रालय में विभागीय कार्य देखेंगे।
ईमिल लकड़ा सचिव समाज कल्याण विभाग को सरगुजा का कमिश्नर पदस्थ किया गया है। इसी तरह टामन सिंह सोनवानी को संयुक्त सचिव मुख्यमंत्री तथा अतिरिक्त प्रभार विमानन को वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ संचालक कृषि एवं गन्ना आयुक्त का कार्यभार सौंपा गया है। मुकेश बंसल को अध्ययन अवकाश के लौटने के बाद विशेष सचिव उद्यानिकी एवं कृषि के साथ-साथ विशेष सचिव ग्रामोद्योग के पद पर पदस्थ किया गया है। एलेक्स पाल मेनन को विशेष सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति के साथ ही एमडी वेयर हाउसिंग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
भीम सिंह पर्यटन के एमडी
भीम सिंह संचालक कृषि को प्रबंध संचालक छग पर्यटन मंडल रायपुर के पद पर पदस्थ किया गया है। नरेंद्र कुमार दुग्गा को एमडी दुग्ध संघ एवं मिशन संचालक स्वच्छ भारत मिशन को एमडी बीज विकास निगम एवं एमडी दुग्ध महासंघ बनाया गया है। अनुराग पांडेय को वाणिज्य एवं उद्योग विभाग से डायरेक्टर लोकल आडिट एवं मिशन संचालक स्वच्छ भारत मिशन के पद पर पदस्थ किया गया है। जन्मजय महोबे को एमडी बीज निगम से आयुक्त महिला एवं बाल विकास का प्रभार दिया गया है। सरगुजा जिला पंचायत सीईओ नम्रता गांधी को बिना विभाग उपसचिव पदस्थ किया गया है। जांजगीर-चांपा जिला पंचायत सीईओ अजीत बसंत अब संचालक भौमिक एवं खनिज के साथ-साथ एमडी छत्तीसगढ़ मिनरल डेवलपमेंट कार्पोरेशन के एमडी भी होंगे। इस विभाग के प्रभार से देव सेनापति कार्यमुक्त होंगे। कोरबा के जिला पंचायत सीईओ इंद्रजीत चंद्रवाल को बस्तर जिला पंचायत का सीईओ पदस्थ किया गया है। कुलदीप शर्मा अपर कलेक्टर सरगुजा को जिला पंचायत सरगुजा का सीईओ पदस्थ किया गया है। एस. जयवर्धन बलौदाबाजार जिला पंचायत सीईओ को कोरबा जिला पंचायत का सीईओ पदस्थ किया गया है। प्रभात मलिक सीईओ बस्तर को आरडीए रायपुर का सीईओ पदस्थ किया गया है।

 
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें
Gram Yatra News Video

Live Cricket Info

Related Articles

Back to top button