छत्तीसगढ़राजनीती

भूपेश बोले- मतगणना वाले रोज कोई भी अधिकारी सीएम हाउस ना जाएं, गए तो…

Spread the love
Listen to this article

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल अपनी पार्टी की सरकार बनने को लेकर किस तरह आश्वस्त हैं इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आज उन्होंने कड़े शब्दों में कहा-  मतगणना वाले दिन कोई भी अधिकारी सीएम हाउस ना जाएं। गए तो सख्त कार्रवाई होगी।
राजीव भवन में मीडिया से बातचीत करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि मतदान होने के बाद से हम निर्वाचन कार्यालय में शिकायत पर शिकायत दर्ज कराते रहे हैं। ठोंस कार्रवाई होते नहीं दिखी। धमतरी के स्ट्रांग रूम में तहसीलदार, पटवारी एवं इलेक्ट्रिशियन नियमों को तोड़कर स्ट्रांग रूम तक गए। इस मामले में तहसीलदार को तो निलंबित कर दिया गया लेकिन कलेक्टर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। बालोद के मामले को लेकर हमारी तरफ से शिकायत हुई। दुर्ग में स्ट्रांग रूम वाली जगह पर बिजली गुल होने की शिकायत सामने आई। दुर्ग में रात एक बजे के आसपास कुछ देर के लिए सीसीटीवी कैमरा भी बंद रहा। बेमेतरा के स्ट्रांग रूम के बाहर गड़बड़ी होने का मामला वैसे भी तूल पकड़ा हुआ है। वहां अधिकारी लैपटॉप लेकर पहुंचे थे। उनके व्दारा बचाव में कहा जा रहा कि पिक्चर देख रहे थे। इस तरह एक के बाद एक लगातार घटनाएं हो रहीं। हम इतने सतर्क हैं तो ये हाल है। यदि नहीं होते तो पता नहीं वो लोग क्या कर जाते। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह इस चुनाव में छक्का मारने की बात कह रहे। छक्का मारने की ना उम्र रही और ना ही ताकत। भाजपा के लोग एक के बाद एक षड़यंत्र रचते रहे। हमारी पार्टी के एक महामंत्री का फर्जी लेटर हेड बनावाया और दूसरे महामंत्री का उस पर फर्जी हस्ताक्षर चढ़वाया। इसी तरह साहू समाज के बीच व्देष फैलाने फोटो शॉप में खेलकर फर्जी वीडियो बनवाया। भाजपा के लोग अपने लक्ष्य को हासिल करने किसी भी स्तर तक जा सकते हैं। हत्या करवा सकते हैं। नरसंहार करवा सकते हैं। झीरम घाटी हत्याकांड एवं रिंकू खनूजा हत्याकांड इसका उदाहरण हैं। यह सवाल करने पर कि क्या कांग्रेस को सरकार बनाने अजीत जोगी की पार्टी के समर्थन की जरूरत पड़ सकती है, बघेल ने पलटकर पूछा कि क्या वे खुद जीत रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस व बहुजन समाज पार्टी गठबंधन का सफाया हो जाने वाला है।

 
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें
Gram Yatra News Video

Live Cricket Info

Related Articles

Back to top button