रायपुर। वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा की अचानक तबीयत बिगड़ जाने के कारण उन्हें आज एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि सीबीआई विवाद को लेकर कल दिल्ली में जो धरना प्रदर्शन हुआ उसमें वोरा शामिल हुए थे। धरना प्रदर्शन से थककर वे जब अपने निवास लौटे बेचैनी महसूस होने लगी। रात में उन्होंने दवा ली, लेकिन आराम नहीं हुआ। स्वास्थ्य में सुधार नहीं होते देख आज उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 22 अक्टूबर को सभा लेने रायपुर आए थे उस दौरान वोरा उनके साथ न सिर्फ मंच पर मौजूद थे बल्कि सारगर्भित भाषण भी दिए थे। पुत्र अरुण वोरा के मुताबिक दशहरा का त्यौहार मनाने उनके पिता दुर्ग भी आए थे। एम्स में वे इस समय डॉक्टरों की सतत् निगरानी में हैं।
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें

▶
Live Cricket Info
