छत्तीसगढ़

मनरेगा मद की बकाया 2 हजार करोड़ की राशि तत्काल जारी करने का आग्रह किया

https://www.facebook.com/share/Xojit7vcWzNoKuyP/?mibextid=oFDknk

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को पत्र लिखकर मनरेगा मद की बकाया 2 हजार करोड़ की राशि तत्काल जारी करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र ने अब तक मात्र 5 सौ करोड़ की राशि जारी की है, जो कि पर्याप्त नहीं है।
श्री बघेल ने एक बयान में कहा कि महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए केन्द्र द्वारा 13 लाख मानव दिवस रोजगार अनुमोदित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2019-20 के प्रथम छमाही और वर्ष 2018-19 के लंबित मजदूरी और सामग्री भुगतान के लिए 2525 करोड़ 36 लाख का प्रस्ताव भेजा गया। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना मांग आधारित और महत्वाकांक्षी योजना है।
पिछले दो वर्ष की अपेक्षा वित्तीय वर्ष 2019-20 में कम आबंटन मिला है। इस साल लेबर बजट अन्य वर्षों की अपेक्षा अधिक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2019-20 के प्रस्ताव राशि 2525 करोड़ 36 लाख के विरूद्ध 543 करोड़ 21 लाख रूपए ही दिया गया है, जो कि योजना के सफल संचालन और क्रियान्वयन के लिए पर्याप्त नहीं है। उन्होंने कहा कि समयबद्ध भुगतान की अनिवार्यता के साथ योजना के संचालन के लिए 1982 करोड़ 15 लाख रूपए (जिनमें मजदूरी मद की 1050.77 करोड़ और सामग्री मद भी राशि 931 करोड़ 38 लाख) यथाशीघ्र जारी करने का आग्रह किया है।

Related Articles

Back to top button