छत्तीसगढ़

कवर्धा : नक्सली मुठभेड़, एक महिला नक्सली ढेर

https://www.facebook.com/share/Xojit7vcWzNoKuyP/?mibextid=oFDknk

छत्तीसगढ़ के कर्बधा जिले में हफ्ते भर पहले तरेगांव क्षेत्र के धुमाछापर जंगल में जिस स्थान पर नक्सलियों ने जमीन में भारी मात्रा में विस्फोटक छिपाए थे, उसी इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई है। मुठभेड़ में एक महिला नक्सली को मार गिराया गया।
दुर्ग आइजी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि विस्फोटक मिलने के बाद पुलिस धुमाछापर, चिल्फी, तरेगांव जंगल क्षेत्र में सर्चिंग कर ही थी। रविवार को दोपहर 12.00 बजे पुलिस पर अचानक नक्सलियों ने फायरिंग कर दी। इस पर पुलिस ने जवाबी हमला किया। आधे घंटे चली मुठभेड़ में एक महिला नक्सली को मार गिराया गया। उसकी पहचान बस्तर की बंडी उर्फ जुगनी के रूप में हुई है। मुठभेड़ में शामिल पुलिस की टीम को आइजी ने एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

Related Articles

Back to top button