छत्तीसगढ़

डीकेएस कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड लागू

अस्पताल अधीक्षक के आदेश का बिरोध

https://www.facebook.com/share/Xojit7vcWzNoKuyP/?mibextid=oFDknk

रायपुर। राजधानी का डीकेएस अस्पताल इन दिनों बहुत सुर्खियाँ बटोर रहा है. इस अस्पताल में पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह के दामाद पुनीत गुपता द्वारा किये गये कथित भ्रष्टाचार के बाद अब अस्पताल अधीक्षक डॉ सहारे के एक आदेश ने विवाद पैदा कर दिया है। अस्पताल अधीक्षक डॉ सहारे ने कर्मचारियों के लिये नया ड्रेस कोड लागू किये जाने का आदेश निकाला है, जिसे लेकर अस्पताल के कर्मचारी पशोपेश में हैं। इस आदेश के मुताबिक कर्मचारियों को काला ड्रेस पहनकर अस्पताल आने का फरमान सुनाया गया है। अस्पताल प्रबंधन के इस आदेश का कर्मचारियों ने दबी जुबान में विरोध शुरु कर दिया है। कर्मचारियों का कहना है कि साल भर पहले यहां पर ग्रे कलर का कपड़ा पहनकर आने संबंधी आदेश जारी किया गया था और इसके बाद अब नये आदेश ने उनकी परेशानियां बढ़ा दी है। कर्मचारियों का कहना है कि भीषण गर्मी के इस मौसम में काला कपड़ा पहनना स्वास्थ्य के लिये नुकसानदायक हो सकता है, बावजूद इसके अस्पताल अधीक्षक ने ब्लैक ड्रेस पहनने का आदेश निकाल दिया। कर्मचारियों का कहना है कि आम तौर पर अस्पतालों में नर्सिंग स्टॉफ के लिये ड्रेस कोड लागू होता है, लेकिन यहां पर कम्यूटर ऑपरेटरों तक के लिये ड्रेस कोड लागू किया जा रहा है, जो गलत है और इस संबंध में वे स्वास्थ्य मंत्री से शिकायत करने वाले हैं। इस संबंध में जब हमने डॉ सहारे से बात की, तो उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की सहमति से ही नया ड्रेस कोड लागू किया गया है। उनका कहना है कि कर्मचारियों ने ही सर्वसम्मति से काले रंग के कपड़े पहनने की बात कही थी, जिसके बाद इस आदेश को जारी किया गया था। डॉ सहारे ने कहा कि चंद नेता टाइप के कर्मचारी अपने साथियों को इस संबंध में भड़काने की कोशिश कर रहें हैं।

Related Articles

Back to top button