भाजपा प्रत्याशियों की कल पहली लिस्ट जो जारी हुई, पाटन क्षेत्र से मोतीलाल साहू का नाम देख कितने ही लोगों को अचरज हुआ। माना जा रहा जातिगत समीकरण को ध्यान में रखते हुए पाटन से मोतीलाल साहू को उतारा गया है। उल्लेखनीय है कि कमजोर परफार्मेंस के आधार पर महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशीला साहू की टिकट काट दी गई। रमशीला साहू पिछला चुनाव दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से जीतीं थीं, जहां से इस बार जागेश्वर साहू को टिकट दी गई। हालांकि दुर्ग ग्रामीण में साहू के बदले साहू को ही लाया गया लेकिन सोशल इंजीनियरिंग के तहत पाटन से भी किसी साहू को ही टिकट देकर संतुलन बनाए रखने की कोशिश की गई। यह भी कम दिलचस्प नहीं मोतीलाल साहू ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। पाटन से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल का लड़ना तय माना जा रहा है। पूर्व में संभावना नजर आ रही थी भाजपा भूपेश बघेल के खिलाफ विजय बघेल को उतारेगी। 2008 के चुनाव में पाटन सीट पर विजय ने भूपेश को हराया था। विधायक रहते में विजय बघेल को संसदीय सचिव की भी जिम्मेदारी मिली थी। माना जा रहा कुर्मी एवं साहू बहुल पाटन विधानसभा चुनाव क्षेत्र में इस बार का चुनाव पिछली बार से ज्यादा रोचक होगा।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.