March 24, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
धान उपार्जन केन्द्र में 94 लाख की गड़बड़ी, 4 के खिलाफ अपराध दर्जनक्सलियों ने जवानों के वाहन को बनाया निशाना, विस्फोट के बाद फायरिंगजशपुर विकासखंड में तिब्बती कालीन निर्माण प्रशिक्षण शुरूमाध्यमिक शिक्षा मण्डल की हेल्पलाइन से छात्रों की समस्याओं का समाधानबीजापुर में बड़े एनकाउंटर के बाद 22 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण5 कांग्रेस पार्षदों ने भाजपा का दामन थामासेक्टर नौ के घर में लगी आग से जलकर बुजुर्ग की मौतइंटरनेशनल वनडे मैच रायपुर में, क्रिकेट प्रेमियों में भारी खुशीएसईसीएल ने की 302 माइनिंग सरदारों की भर्तीकांकेर मुठभेड़ में मारे गये 10 लाख के ईनामी 2 नक्स्लियों की हुई शिनाख्त
अन्तर्राष्ट्रीय

रूस के कॉलेज में आतंकी हमला , 18 की मौत

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रूस के क्रीमिया स्थित वोकेशनल कॉलेज में एक 18 वर्षीय आत्मघाती बंदूकधारी ने बुधवार को हमला बोल दिया। हमलावर ने अंधाधुंध गोलियां बरसाईं जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई और 40 लोग घायल हुए। इनमें अधिकतर युवा थे।
रूसी जांच एजेंसी ने कहा कि हमलावर 18 वर्षीय छात्र व्लादिस्लाव रोसिल्याकोव दोपहर 12 बजे कॉलेज पहुंचा। सीसीटीवी फुटेज में वह बंदूक लेकर कॉलेज में घुसता दिख रहा है। पुलिस को बाद में सका शव घटनास्थल से मिला था। इसे गोली लगी थी। जांच एजेंसी इसे प्राथमिक तौर पर आतंकी हमला मान रही है। हालांकि बाद में इसे जन संहार करार दिया। जांच एजेंसी के अनुसार इस छात्र ने कॉलेज में घुस कर लोगों पर गोलियां बरसाईं जिसमें 18 लोगों की मौत हुई और 40 से अधिक लोग घायल हुए। इस छात्र ने अंत में खुद को गोली मारकर जान दे दी।
रूस की राष्ट्रीय आतंक रोधी समिति ने इस घटना को किसी अज्ञात वस्तु में धमाका माना था। जांच एजेंसी के मुताबिक छात्र इसी कॉलेज में चौथे वर्ष का विद्यार्थी था। उसका शव कॉलेज के प्रथम तल में लाईब्रेरी के पास मिला। रूसी सरकार ने इस विदारक घटना पर तीन दिन का शोक घोषित किया है। काला सागर के दौरे पर सोची गए रूसी राष्ट्रपति व्लादमीर पुतिन ने एक टेलीविजन संदेश में इस हिंसा पर शोक जताया है

gramyatracg

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close