रायपुर कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए रामदयाल उइके के नाम को भी कांग्रेस भवन से हटाया गया | गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह दो दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर थे इस दौरान तानाखार से विधायक रामदयाल उइके ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की | उनके इस फैसले के बाद कांग्रेस के द्वारा कांग्रेस भवन में उद्द्घाटन केरेस दौरान लिखे गए उनके नाम को भी हटा दिया गया है | रामदयाल जी कांग्रेस से निराश थे उन्होंने कहा की कांग्रेस में आदिवासियों का सम्मान नहीं है | रामदयाल उइके प्रिय आदिवासी नेताओ में से है | रामदयाल उइके , राहुल गाँधी के छत्तीसगढ़ आगमन पर उनके साथ मंच साँझा न करने देने से भी कांग्रेस से नाराज है |
Check Also
Close