छत्तीसगढ़नेशनल

नो एंट्री में घुसने पर आरक्षक ने की युवक की पिटाई, अब हुई शिकायत

https://www.facebook.com/share/Xojit7vcWzNoKuyP/?mibextid=oFDknk

कोरबा। कोरबा जिला के थाना दीपका में पदस्थ उप निरीक्षक रविन्द्र नाथ यादव के पुत्र के साथ आरक्षक राकेश यादव एवं राम प्रसाद बर्मन द्वारा हाथ-मुक्का एवं डंडा से मारपीट कर गाली-गलौज तथा जान से मारने की धमकी देने की घटना को अंजाम दिया गया।
पीड़ित प्रशांत कुमार यादव पिता रविन्द्रनाथ यादव निवासी – एम.क्यू. 229 पुलिस लाईन दीपका ने बताया कि 01/09/2023 की रात्रि 11:50 बजे उसके ट्रक वाहन क्र. सी. जी. 10 आर. 1901 का चालक सब्बीर अंसारी द्वारा मोबाईल पर जानकारी दिया कि “उक्त वाहन गोपीचंद पेट्रोल पंप दीपका के पास ही नो एन्ट्री में चला गया है इसलिये 2 पुलिसकर्मी गाड़ी रोक लिये हैं। पुलिसकर्मी वाहन मालिक को बुलाने बोल रहे हैं इसलिये आप आ जाईये। तब प्रशांत तत्काल वहां पहुचा जहां आरक्षक राकेश यादव एवं आरक्षक रामप्रसाद बर्मन द्वारा ड्राइवर तथा भाई प्रफुल्ल यादव से बहस कर रहे थे तब प्रशांत द्वारा अपना परिचय देते हुये बताया गया कि उक्त वाहन का मालिक है और मेरा वाहन नो एन्ट्री में गलती से चला गया है इसके लिये जो भी चालान पटाना पडेगा उसके लिये मैं तैयार हूँ।

इतना सुनकर वे दोनो आरक्षक पैसे की गर्मी दिखाता है कहते हुये गाली देते हुये जान से मारने की धमकी देकर हाथ-मुक्का से मारपीट करने लगे। उसके बाद वे अपने वाहन हीरो एच.एफ. डिलक्स मोटर सायकल मे रखे डंडा को निकालकर लगातार डंडा से मारने लगे और जब तक डंडा नही टूटा तब तक मारते रहे। उसके बाद जमीन पर पटक दिये। इसी दौरान प्रशांत के पिता रविन्द्र नाथ यादव (एएसआई) भी वहां पहुंच गये तथा बीच बचाव किया। उन दोनों के द्वारा मारपीट करने से प्रशांत के सिर, गर्दन, पीठ में बहुत चोट आया है। घटना के थोड़ी देर बाद ही प्रशांत अपने परिवार के सदस्यों के सहयोग से थाना दीपका आकर उक्त घटना की जानकारी लिखित में वहां उपस्थित प्रधान आरक्षक रमेश राज को देते हुये उन दोनो पुलिसकर्मी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध करने तथ मुलाहिजा कराने हेतु निवेदन किया किन्तु प्रधान आरक्षक रमेश राज के द्वारा आवेदन लेने तथा मुलाहिजा कराने से इंकार कर दिया गया जिसके बाद घर लौट आया। 02/09/2023 को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र कटघोरा के डॉक्टर नोमिता सिंह के समक्ष उपस्थित होकर अपने चोटो का मुलाहिजा एवं ईलाज कराया। पीड़ित प्रशांत कुमार ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देते हुए आग्रह किया है कि थाना दीपका में पदस्थ आरक्षक राकेश यादव एव राम प्रसाद बर्मन के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर उचित कार्यवाही करने की कृपा करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button