February 9, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
18 करोड़ का मल्टी लेवल पार्किंग खंडहर, इस राशि का उपयोग वार्डों में होता तो गड्ढे मुक्त बन जाता शहर: भाजपा महापौर प्रत्याशी श्रीमती संजू देवी राजपूतलीजेंड 90 लीग: दिल्ली के स्कोर के सामने राजस्थान धराशाईजनकपुर-झगराखाण्ड की ईवीएम कमिशनिंग पूरी कर मतदान केंद्रों के लिए भेजा गयादिल्ली में भाजपा की बढ़त से छत्तीसगढ़ में जश्न का माहौल, सीएम साय ने दी बधाई…पंचायत चुनाव: कवर्धा जिले के इस गांव में सरपंच सहित सभी पंच निर्विरोध चुने गए…बिलासपुर में जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा बीमार…चुनाव प्रचार के दौरान सरपंच प्रत्याशी की मौत…दसवीं-बारहवीं की परीक्षा एक मार्च सेजाली दस्तावेजों के साथ बांग्लादेशी दंपति गिरफ्तारप्रत्याशी को 10-11 फरवरी के अखबार में प्रकाशित होने वाले उनके विज्ञापन का प्रमाणन अनिवार्य
छत्तीसगढ़राजनीती

चुनाव में सख्ती: 12.50 करोड़ से ज्यादा का अवैध माल जब्त 

जब्तशुदा माल में डेढ़ करोड़ से ज्यादा की अवैध शराब

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर। विधानसभा चुनाव के लिए चल रही प्रक्रिया के दौरान अवैध राशि, अवैध शराब और अन्य वस्तुओं के गैर-कानूनी परिवहन तथा अवैध कारोबार के खिलाफ निर्वाचन आयोग द्वारा पूरे प्रदेश में सघन जांच अभियान लगातार जारी है। छापामार अभियान के तहत प्रदेश में अब तक 12 करोड़ 50 लाख 89 हजार 779 रूपए की अवैध वस्तुएं जब्त की गई हैं, जिनमें चार करोड़ 47 लाख रूपए नकद राशि शामिल है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने आज शाम प्रदेश के विभिन्न जिलों से संकलित सूचनाओं का उल्लेख करते हुए बताया कि कल दिन भर चली कार्रवाई में पुलिस द्वारा जब्त -35 लाख 78 हजार रूपए के चार फोर-व्हीलर, एक इलेक्ट्रॉनिकी आटो-रिक्शा और दो टू-व्हीलर भी जब्त किए गए। छापामार कार्रवाई और चेकिंग अभियान में कल 17 नवंबर को ही आबकारी विभाग द्वारा 260 किलोग्राम महुआ सहित एक फोर-व्हीलर और दो टू-व्हीलर को जब्त कर लिया गया, जिनकी कुल कीमत चार लाख 35 हजार रूपए आंकी गई है। अधिकारियों के अनुसार कल 17 नवंबर को पुलिस और आबकारी के उड़न दस्तों द्वारा कुल 40 लाख 18 हजार रूपए से ज्यादा के सामान जब्त किए गए। इन सबको मिलाकर प्रदेश भर में चुनाव प्रक्रिया के दौरान अब तक 6 करोड़ 17 लाख 52 हजार रूपए के वाहन, लैपटाप, प्रेशर कुकर और साड़ी आदि की जब्ती की गई है। इसके अलावा 17 नवंबर को 53 हजार 516 लीटर अवैध शराब भी जब्त की गई, जिसकी कीमत लगभग 24 लाख 99 हजार रूपए है।
अधिकारियों ने बताया कि इसे मिलाकर प्रदेश भर में निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान अब तक लगभग एक करोड़ 55 लाख 35 हजार रूपए की एक लाख 24 हजार 324 लीटर अवैध शराब भी 17 नवंबर तक जब्त की जा चुकी है। नारकोटिक्स मामलों में 17 नवंबर तक 22 किलोग्राम से ज्यादा मादक द्रव्य बरामद किए गए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत एक लाख 76 हजार रूपए है। अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान पुलिस ने तीन करोड़ 77 लाख 13 हजार 358 रूपए और आयकर विभाग ने 70 लाख रूपए की अवैध नगदी जब्त की है। इसमें आयकर विभाग द्वारा राजधानी रायपुर के दो व्यापारिक प्रतिष्ठानों से क्रमशः छह नवम्बर को जब्त 50 लाख और 13 नवम्बर को जब्त 20 लाख रूपए की नगदी शामिल है।

gramyatracg

Related Articles

Check Also
Close