छत्तीसगढ़

खुली सड़क पर मटरगश्ती , युवाओं ने उठाया जमकर लुत्फ

https://www.facebook.com/share/Xojit7vcWzNoKuyP/?mibextid=oFDknk

रायपुर । राजधानी में हर उम्र के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने “मटरगश्ती” कार्यक्रम का आयोजन किया गया । नगर निगम और रायपुर स्मार्ट सिटी संस्थाओं ने फिटनेस टिप्स देने मटरगश्ती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मरीन ड्राइव, तेलीबांधा में रविवार की सुबह 6 से 8 बजे तक आयोजित मटरगश्ती में युवाओं और विशेषकर महिलाओं ने जुंबा डांस का आनंद लिया, वहीं बच्चों ने गली क्रिकेट, बैडमिंटन के जरिए खूब मौज-मस्ती की। रोप जंप, हुला हूप, डोरा पावर, डंबल्स, रॉड एक्सरसाइज, टायर टर्न के जरिए युवाओं ने अपनी ताकत परखी।
वरिष्ठ नागरिकों ने शुगर, बी.पी. चैक कराने के साथ मटरगश्ती में मौजूद फिजियोथेरेपिस्ट से परामर्श लिए। लोगों ने माई एफ.एम हेल्थ क्विज़ में भाग लेकर स्वस्थ शरीर के लिए बुनियादी जानकारी प्राप्त की।।कार्यक्रम में महापौर प्रमोद दूबे, कमिश्नर शिव अनंत तायल के साथ हर आयु वर्ग के लोग उत्साह के साथ शामिल हुए। यह आयोजन अब प्रत्येक रविवार सुबह 6 से 8 बजे तक मरीन ड्राइव में आयोजित होगा ।

Related Articles

Back to top button