छत्तीसगढ़

घर बैठे मितान योजना के जरिए मिलेगा नागरिक सेवाओं का लाभ, सरकारी आफिस के चक्कर काटने से मुक्ति

https://www.facebook.com/share/Xojit7vcWzNoKuyP/?mibextid=oFDknk

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्रमिक दिवस के अवसर पर रायपुर स्थित अपने आवासीय कार्यालय से बटन दबाकर मुख्यमंत्री मितान योजना का शुभारंभ किया। बिलासपुर निगम सहित प्रदेश के सभी 14 नगर निगम क्षेत्रों में प्रथम चरण में यह योजना लागू हो गई है। योजना के अंतर्गत नियुक्त मितान नागरिकों को 13 प्रकार की सेवाएं उनके घर तक पहुंचाकर उपलब्ध करायेंगी। बिलासपुर में पहले ही दिन तीन मितान भी नियुक्त कर दिए गये हैं। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस योजना के अंतर्गत सम्पर्क के लिए स्थापित टोल फ्री नम्बर 14545 को भी सार्वजनिक किया।

मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बघेल ने योजना के लिए तैनात मितानों को टैबलेट वितरित किया और उन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। लोगों को घर बैठे मितानों के माध्यम से नागरिक सेवाओं का लाभ निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण पारदर्शिता के साथ उनके डोर-स्टेप पर मिलेगा। अफसरों ने बताया कि मुख्यमंत्री की सर्वाेधा प्राथमिकता वाली इस योजना के तहत प्राप्त सभी आवेदनों पर मुख्यमंत्री मितान योजना के माध्यम से बिना किसी देरी के प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। सभी कलेक्टरों को इस योजना का व्यक्तिगत रूप से मानिटरिंग करने और योजना का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत नागरिकों को मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाण पत्र, दस्तावे की नकल, गैर-डिजिटाइज्ड (भूमि रिकार्ड आदि की प्रति), मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण और प्रमाणपत्र, जन्म प्रमाणपत्र, दुकान और स्थापना पंजीकरण, जन्म प्रमाणपत्र सुधार, मृत्यु प्रमाणपत्र सुधार, विवाह प्रमाणपत्र सुधार आदि नागरिक सेवाएं घर बैठे मिलेंगी।

मुख्यमंत्री मितान योजना के जरिए शासकीय सेवाओं का लाभ उठाने के लिए नागरिकों को मितान टोल फ्री नंबर 14545 पर काल करना होगा। काल के बाद मितान उनके घर पहुंचकर आवश्यक दस्तावेज लेंगे और संबंधित कार्यालय से प्रमाण पत्र बनवाकर उनके घर पहुंचाएंगे। काल सेंटर पर लोगों को सेवाओं से संबंधित प्रक्रिया व आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी भी प्राप्त होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button