छत्तीसगढ़नेशनल

 अगस्त के अंत तक मांगें पूरी नहीं हुई तो दोगुनी ताकत से होगा आन्दोलन…स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की बैठक में लिया गया निर्णय

रायपुर l छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की प्रांतीय महासमिति की बैठक आज 13 अगस्त को संघ कार्यालय अर्जुन नगर रायपुर में आयोजित हुई l संघ के संरक्षक एवं सलाहकार ओपी शर्मा की उपस्थिति तथा प्रांताध्यक्ष आलोक मिश्रा की अध्यक्षता में प्रदेश भर के प्रांतीय पदाधिकारी, संभागीय अध्यक्ष एवं पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष एवं जिला पदाधिकारी, विभिन्न प्रकोष्ठ के प्रांतीय संयोजक उक्त बैठक में उपस्थित हुए l

महामंत्री अश्वनी गुर्देकर एवं उप प्रांताध्यक्ष एस.पी. देवांगन ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी करके बताया कि विगत माह 4–9 जुलाई के आन्दोलन को उप मुख्यमंत्री टी.एस. सिंह देव जी की नोटशीट जिसमें 5 दिन में कार्यवाही के निर्देश थे, एवं माननीय मुख्यमंत्री से चर्चा व ठोस आश्वाशन पर स्थगित किया गया था एवं 13 जुलाई को मुख्य सचिव अमिताभ जैन जी से चर्चा करके संघ की समस्त मांगों से अवगत कराया गया था जिस पर मुख्य सचिव महोदय ने सम्बंधित सचिवों/अधिकारियों को कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया एवं अब तक शासन स्तर पर कार्यवाही प्रक्रियाधीन है l

किन्तु 1 माह उपरांत भी आज तक आदेश नहीं होने से संघ पदाधिकरियों ने शासन के विरुद्ध भारी आक्रोश दिखायाl बैठक में सभी जिला अध्यक्ष, प्रांतीय संयोजक एवं प्रांतीय पदाधिकारियों ने संबोधित किया, 5 घंटे चली मैराथन बैठक में अंततः सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि अगस्त माह के अंत तक यदि संघ की मांगों पर शासन की ओर से मांगों को पूर्ण नहीं किया जाता है तो संघ फिर से अनिश्चितकालीन आन्दोलन की तैयारी करके अब दोगुने ताकत और प्रयत्न से आन्दोलन करेगा जिसमें सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को सम्मिलित किया जायेगा l

उक्त महासमिति की बैठक में संघ संरक्षक ओ.पी.शर्मा, प्रांताध्यक्ष आलोक मिश्रा कार्यकारी प्रांताध्यक्ष रविन्द्र तिवारी, महामंत्री सैय्यद असलम, आरडी दीवान, एसके पांडे, अश्वनी गुर्देकर, उप प्रांताध्यक्ष एस पी देवांगन, प्रांतीय सचिव राजेंद्र यादव, जिलाध्यक्ष व उप प्रांताध्यक्ष अजय परिहार, डी.के.दानी, भूपेंद्र राय, प्रमेश पॉल, सत्येन्द्र गुप्ता, विनोद तिवारी, पी.आर.अजय, एस एस सोनी, इन्द्रसेन विश्वकर्मा, अरुण ताम्रकर, मदनलाल चौहान, मदनलाल साहू, दीप्ती धुरंधर, हरिशंकर साहू, सतीश पसेरिया, ललित सिंह ध्रुव, संध्या रानी मोवले, विपिन प्रधान, बी. एल. वर्मा, संजय नारंग, आर के जाटव, संतोष देवांगन, संतोष गिरी, नितीश सिन्हा, लच्छी टंडन, रमेश सोनबोइर, विजय दौरे, अनिल वैद, कमलेश उसेंडी, मदनलाल साहू, अमरु साहू, क्षितिज साहू, प्रमोद गौतम, विनोद मटाले, जैकलीन दान, संयोजक कमल चंद्राकर, प्रफुल्ल पॉल, अनिल कुमार गढ़ेवाल, विशाल घोड़खांदे, अन्जय मिश्रा, नरेश नेताम, क्षितिज साहू, धनेश्वरी साहू, विभा सहाय, सुभाष सहारे, डी.पी.वर्मा, भानु डडसेना, सुशिल कुमार गुप्ता, दुष्यंत कुमार जंघेल, योगेश चडिया, मनोज मांडले, इश्वर साहू, संजय सोनी आदि सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित पदाधिकारी उपस्थित थे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button