छत्तीसगढ़
सिक्ख समाज ने की मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से सौजन्य मुलाकात

कोरबा। सिक्ख समाज कोरबा के वरिष्ठ सदस्यों ने छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के केबिनेट मंत्री व कोरबा विधायक लखन लाल देवांगन ( श्रम उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री ) भी उपस्थित रहे।

इस सौजन्य भेंट में कटघोरा के विधायक प्रेम चंद पटेल, श्री गुरु सिंह सभा परिवहन नगर कोरबा के अध्यक्ष स.जतिन्दर सिंह, श्री हरकिशन पब्लिक स्कूल कोरबा के अध्यक्ष स.परविंदर सिंह भाटिया, सचिव स. सुखविंदर सिंह धंजल,संरक्षक स.सुखविंदर सिंह,स.नरेंदर सिंह,स.सतविंदर सिंह , स.देवेंदर सिंह, स.रविपाल सिंह,स. अमरजीत सिंह भाटिया, सोनू भाटिया, स.अमनदीप विर्क एवं शामिल हुए।

HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें

▶
Live Cricket Info