छत्तीसगढ़

भंवरपुर बसना में युवाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण 9 अक्टूबर तक

महासमुंद । कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में एवं महिला एवं बाल विकास विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा कूड़ो संघ महासमुंद के संयुक्त तत्वावधान में 5 से 9 अक्टूबर  तक सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भंवरपुर बसना में राज्य स्तरीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।  इस प्रशिक्षण शिविर में महासमुंद, गरियाबंद, बलौदा बाजार, जांजगीर, रायगढ़, बिलाईगढ़, सारंगढ़ समेत अन्य जिलों के  युवक एवं युवतियां शमिल।

इस शिविर का उद्देश्य न केवल आत्मरक्षा कौशल का विकास करना है, बल्कि इसके माध्यम से युवाओं को नशामुक्ति, स्वास्थ्य जागरूकता, स्वच्छता और सामाजिक उत्तरदायित्वों के प्रति जागरूक करना भी है। शिविर के दौरान नशामुक्ति अभियान, खेलकूद प्रतियोगिताएँ, स्वच्छता अभियान और जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों के माध्यम से क्षेत्र को नशामुक्त करने, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को बढ़ावा देने, तथा युवाओं को स्वच्छता और स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूक करने पर जोर दिया गया।

खेल अधिकारी महासमुंद, मनोज कुमार धृतलहरे ने बताया कि बसना और सरायपाली क्षेत्रों को नशामुक्त करने के उद्देश्य से इस तरह के आयोजन किए जा रहे हैं। 07 अक्टूबर को कलेक्टर विनय कुमार लंगेह शिविर में आकर युवाओं और क्षेत्रवासियों को संबोधित करेंगे और मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। प्रशिक्षण शिविर में आत्मरक्षा के प्रमुख प्रशिक्षकों में रघुनाथ नेताम, छेदीलाल साहू, देजेंद्र कुर्रे, संजय पंडा, उपेंद्र प्रधान, धनुर्जय चौधरी, अखिलेश आदित्य, रवि पाण्डेय, मीरा पंडा, बालाराम रावत, भगवती बांधे, जगन्नाथ साहू, रवीना साहू, अश्वनी कुमार, राजेश चक्रधारी, दलेश राणा, राजेश साहू, दीपक निषाद, और धनीराम निराला शामिल हैं।

कूड़ो संघ महासमुंद की अध्यक्ष, मीरा पंडा ने बताया कि सचिव उपेंद्र प्रधान के नेतृत्व में आत्मरक्षा प्रशिक्षण के साथ-साथ विभिन्न खेलकूद गतिविधियों का आयोजन किया गया। स्वच्छता रैली की अगुवाई मीरा पंडा ने की, जिसमें मंदिर प्रांगण, तालाब और मुख्य चौराहे की सफाई की गई।इस राज्य स्तरीय शिविर में युवाओं की सक्रिय भागीदारी के माध्यम से नशामुक्त भारत अभियान, स्वच्छता जागरूकता अभियान और समाज में जागरूकता फैलाने के विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे न केवल युवाओं का विकास हो, बल्कि समाज भी एक स्वस्थ और स्वच्छ दिशा में आगे बढ़े।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button