छत्तीसगढ़

स्वतंत्रता दिवस पर राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने सारंगढ़ में किया ध्वजारोहण

सारंगढ़ बिलाईगढ़। नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में 78वें स्वतंत्रता दिवस के देशभक्ति के जज्बा और हर्षाेल्लास के वातावरण में पूरी गरिमा के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया। राजस्व, खेलकूद एवं युवा कल्याण, आपदा प्रबंधन और सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले क़े प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा मुख्य अतिथि क़े रूप में जिला मुख्यालय सारंगढ़ क़े स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में शामिल हुए। मुख्य अतिथि टंकराम वर्मा ने स्वतंत्रता दिवस की सुबह 9 बजे सारंगढ़ क़े खेलभांठा मैदान में राष्ट्र ध्वज तिरंगा का ध्वजारोहण किया।

पुलिस, गर्ल्स कॉलेज सारंगढ़ के एनसीसी सीनियर, सेजेस सारंगढ़ के एनसीसी जूनियर (बालक-बालिका) सहित सारंगढ़ के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अशोका पब्लिक स्कूल, मोना मॉर्डन स्कूल, सेंट थामस स्कूल, के.पी. स्कूल बंधापाली के दल ने देशभक्ति के जज्बा के साथ मार्च पास्ट किया और उनके कमांडरों ने मुख्य अतिथि को सलामी दी। इस अवसर पर राष्ट्रधुन जन गण मन का वादन किया गया। मुख्य अतिथि वर्मा ने कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू और एसपी पुष्कर शर्मा क़े साथ परेड का निरीक्षण किया तथा समारोह में सम्मिलित सभी लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।

समारोह में परेड द्वारा हर्ष फायर किया गया और राष्ट्रपति की जय-जयकार की गई। मुख्य अतिथि क़े द्वारा उत्साह व उमंग के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में उड़ाये गयेे। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का प्रदेश की जनता के नाम दिये संदेश का वाचन किया। अतिथि राजस्व मंत्री ने परेड में शामिल प्लाटून कमाण्डरों एएसआई द्वय परमेश्वरनाथ सिंह, नीलकार सेठ, हेमकुमारी सिदार, शशांक वारे, मंजूलता जाटवर, चारू लहरे, विकास मनहर, थबीर राज पटेल, धीरज पटेल, अमन जायसवाल से परिचय प्राप्त किया। परेड में पुलिस बल, एन.सी.सी. सीनियर एवं जूनियर, स्काउट क़े (बालक व बालिका) शामिल थे।

शहीद परिवार को शॉल और श्रीफल भेंट : 

अतिथि खेलकूद एवं युवा कल्याण मंत्री ने समारोह में उपस्थित शहीद जवानों के परिजनों को शॉल व श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। शहीद परिवारों में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला विकासखंड के ग्राम सण्डा के दिवंगत सुभाष बेहरा, आरक्षक जिला बल राजनांदगांव, सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम कपिस्दा के दिवंगत वीर सिंह श्रीवास, आरक्षक 6वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल रायगढ़, बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम बम्हनपुरी के दिवंगत नंदकुमार साहू, आरक्षक 3री वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल अम्लेश्वर दुर्ग और सरसींवा के दिवंगत विवेक शुक्ला, उप निरीक्षक कुआकोंडा जिला दंतेवाड़ा शामिल है।

मुख्य समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम : 

मुख्य समारोह स्थल खेलभांठा मैदान में दोपहर तक स्कूली बच्चों की देशभक्ति गीत और नृत्य की प्रस्तुति से राष्ट्रप्रेम का वातावरण छाया रहा। रंग बिरंगे परिधानों में सुसज्जित स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम में सारंगढ़ के सीपीएम हायर सेकेंडरी स्कूल ने ‘ए मां भरोसा रखना अपनी संतानों पर’ गीत पर नृत्य की प्रस्तुत दी। समारोह स्थल पर अपने बेहतर सांस्कृतिक प्रस्तुति के लिए आपस में समन्वय करने के लिए मोना मार्डन स्कूल के प्रमुख रितेश केशरवानी और उनकी टीम ने वायरलेस सेट का उपयोग किया। मोडा मार्डन स्कूल के बच्चों ने शिवाजी के सेना के परिधानों में सुसज्जित होकर ‘‘जय भवानी जय शिवाजी‘‘ गीत पर बेहतरीन प्रस्तुति दी।

शिक्षिका प्रज्ञा सिंह ठाकुर और अन्य सहयोगी शिक्षिकाओं के समन्वयक टीम के नेतृत्व में अशोका पब्लिक स्कूल सारंगढ़ के बच्चों ने ‘‘हम हिंदुस्तानी‘‘ गीत पर बेहतरीन प्रस्तुति दी। प्रांजल मानसिक दिव्यांग कल्याण स्कूल सारंगढ़ के दिव्यांग बच्चों ने ‘‘वंदे मातरम’’ गीत पर, सरस्वती शिशु मंदिर सारंगढ़ के बच्चों ने ‘‘देखो देखो छा गए है आकाश पर तिरंगा’’ गीत पर, प्राचार्य सुदीप्त प्रधान, शिक्षिका नेहा सिंह ठाकुर और सहयोगी शिक्षकों के मार्गदर्शन में स्वामी आत्मांनद हायर सेकेंडरी स्कूल सारंगढ़ के बच्चों ने ‘‘नैना अश्क ना हो’’ गीत पर, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारंगढ़ के प्राचार्य एस.आर. बैरागी के नेतृत्व में स्कूली बच्चों ने ‘‘जय हो’ गीत पर, प्राचार्य विभावरी ठाकुर और व्यायाम शिक्षिका ममता साहू के मार्गदर्शन में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदी के बच्चों ने ‘‘ऐ मेरे वतन के लोगों’’ गीत पर और संत थामस स्कूल सारंगढ़ के स्कूली बच्चों ने ‘‘जम्बूरी के मेला संगी’’ गीत पर अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी।

मुख्य अतिथि टंकराम वर्मा, विशिष्ट अतिथि विधायक सारंगढ़ उत्तरी जांगड़े, पूर्व विधायक केराबाई मनहर, कामदा जोल्हे, जिला और जनपद पंचायत सदस्यों में अनिका भारद्वाज, वैजयंती लहरे, नगरपालिका परिषद अध्यक्ष सोनी बंजारे, गणमान्य नागरिकों में सुभाष जालान, शिव कुमारी चौहान, श्यामसुंदर रात्रे, अजय गोपाल, अरविंद हरिप्रिया, ज्योति पटेल, अजेस अग्रवाल, बरमकेला के मोहन नायक, मनोज जायसवाल, मयूरेश केशरवानी, अनुपमा केशरवानी, गोल्डी नायक, अन्य जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू अपने धर्मपत्नी उपमा साहू के साथ और पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, परियोजना निदेशक पंचायत हरिशंकर चौहान, संयुक्त कलेक्टर एस.के. टंडन, एसडीएम अनिकेत साहू, डिप्टी कलेक्टर वर्षा बंसल, एएसपी कमलेश्वर चंदेल, डीएसपी अविनाश मिश्रा, थाना प्रभारी सारंगढ़ कामिल हक सहित पत्रकारगण भरत अग्रवाल, यशवंत ठाकुर, संजय मानिकपुरी, ओंकार केशरवानी, राजू निराला, करन साहू, गोविंद बरेठ, प्रशांत प्रधान, शोभादास मानिकपुरी, धीरज बरेठ, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी, विभिन्न स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं सहित बड़ी संख्या में उपस्थित आम नागरिकों के समक्ष मुख्य समारोह में जिले के स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की अत्यंत मनमोहक और आकर्षक प्रस्तुति दी।

पुरस्कार वितरण : 

मुख्य अतिथि आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में बेहतरीन प्रस्तुति के लिए स्वामी आत्मांनद हायर सेकेंडरी स्कूल सारंगढ़ को प्रथम, सरस्वती शिशु मंदिर सारंगढ़ को द्वितीय व अशोका पब्लिक स्कूल सारंगढ़ को तृतीय पुरस्कार प्रतिभागी बच्चों को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इसी प्रकार जिले में सराहनीय कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी सहित खेल क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों, और समाजसेवियों को मुख्य अतिथि ने प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में महिला एवं बाल विकास अधिकारी बृजेश ठाकुर निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में, खाद्य अधिकारी चितरंजन सिंह द्वारा स्वल्पाहार, लोक स्वास्थ्य यंात्रिकी विभाग के एसडीओ कमल कंवर द्वारा पेयजल व्यवस्था, पीडब्ल्यूडी के एसडीओ विग्नेश कुमार के द्वारा बेरिकेटिंग, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति तथा अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा अपने कर्त्तव्यों का बखूबी निर्वहन किया गया। कार्यक्रम का संचालन तोषी गुप्ता और सहायक संचालक कौशल विकास पुरूषोत्तम स्वर्णकार ने उद्घोषक के रूप में किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button